अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। ऐसे में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन और उपराष्ट्रपति उम्मीदवार भारतीय मूल की कमला हैरिस इतिहास रचने के बेहद करीब हैं। डेमोक्रेटिक के खाते में 264 इलेक्टोरल वोट आ चुके हैं और उन्हें सिर्फ छह वोटों की दरकार है, क्योंकि व्हाइट हाउस तक पहुंचने के लिए 270 का जादुई आंकड़ा छूना है।
बिडेन को अब व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए महज एक राज्य जीतने की जरूरत है। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर ने ‘वोटिंग रोकने’ वाली रणनीति पर और आगे काम करना शुरू कर दिया है। वह वर्ष 2000 में राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के फ्लोरिडा में रिकाउंटिंग वाले मामले की तरह ही ट्रंप को वकीलों की ओर से सहारा देने की जुगत में लगे हैं।
शुक्रवार तक बिडेन 264 और ट्रंप के 214 वोट मिले थे। यह ट्रंप खेमे के लिए एक झटका है, क्योंकि वह व्हाइट हाउस की दौड़ में पिछड़ गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि अगर एरिजोना को भी काफी करीब मान लिया जाए, तब भी बिडेन और ट्रंप के बीच क्रमश 253-214 का फासला रहेगा। सभी की जॉर्जिया, नेवादा, एरिजोना और पेन्सिलवेनिया के नतीजों पर नजर बनी है।
राज्यवार पेंसिल्वेनिया में 89 प्रतिशत वोटों की गिनती की गई है। एरिजोना में 86 प्रतिशत वोटों की गिनती हुई है, जिनमें बिडेन 68,000 से अधिक मतों से आगे हैं। नए गिने जा रहे वोटों की गिनती में ट्रंप काफी पीछे रह गए हैं।
पॉपुलर वोट के मामले में भी बिडेन बेहतर स्थिति में हैं। मिशिगन और विस्कॉन्सिन की नीली दीवार (बिडेन के वोटों के लिए निर्धारित नीला रंग) जो चार साल पहले गिर गई थी, वह अब बिडेन के समर्थन में फिर से खड़ी दिखाई दे रही है।
वहीं दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप अब भी वोटों की गिनती रोकने की मांग पर अड़े हुए हैं। उन्होंने ट्वीट किया करते हुए कहा है कि गिनती को रोका जाए। ट्रंप खेमे की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि डेमोक्रेटिक खेमे ने चुनाव में धांधली की है।