दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन पिछले चार मैचों के हार के कारण प्लेऑफ में जाने में उसे इतनी देर हो गई. उसे अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हरा कर दूसरा स्थान हासिल करना होगा. अगर बेंगलोर, दिल्ली को हरा देती है फिर दिल्ली को उम्मीद करनी होगी की मुंबई इंडियंस, सनराजर्स हैदराबाद को मात दे. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद 12 अंकों पर ही रहेंगे.
यही स्थिति बेंगलोर के साथ भी कायम है. दिल्ली के खिलाफ अगर उसे हार मिलती है तो वह भी वही उम्मीद करेगी जो दिल्ली हार की स्थिति में करेगी. दोनों टीमें हालांकि इस मैच में हार बाकी टीमों के भरोसे अपने भविष्य के फैसले को नहीं छोड़ेंगी और पूरा प्रयास करेंगी कि उन्हें जीत मिले. अब देखना होगा कि इस कश्मकश भरी जंग में जीत किस टीम के हिस्से आती है और दूसरे के कंधों पर किसका भविष्य निर्भर होता है.
दोनों टीमों की अगर बात की जाए तो अपने पिछले मैचों में यह हार कर आ रही है. मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हराया था और हैदराबाद ने बेंगलोर को. दिल्ली के लिए चिंता यह है कि पिछले कुछ मैचों से उसकी बल्लेबाजी नहीं चल रही है, जिसके कारण टीम के गेंदबाजों को बचाने के लिए अच्छा स्कोर नहीं मिल पा रहा है. अपने आखिरी मैच में तो मुंबई के खिलाफ दिल्ली 20 ओवरों में सिर्फ 110 रन ही बना पाई थी. यह टीम के लिए एक चिंता का सबब है. शिखर धवन का फॉर्म खो गया है. पृथ्वी शॉ का बल्ला भी नहीं चल रहा है. कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत भी रन नहीं बना पाए हैं और मार्कस स्टोयनिस, शिमरन हेटमायेर भी निचले क्रम में अपना तूफानी अंदाज नहीं दिखा पाए हैं.