Jio Women T20 Challenge : जियो बना टाइटल स्पांसर, देखिए क्या बोली नीता अम्बानी

4 नवंबर से यूएई के शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर वीमेन टी 20 चैलेंज का आगाज होगा, और टूर्नामेंट में 3 टीमों के बीच कुल 4 मुकाबले खेले जाएंगे। वीमेन टी 20 चैलेंज को लेकर बीसीसीआई ने घोषणा की है कि टूर्नामेंट का टाइटल स्पांसर जियो होगा। जी हां, शारजाह में होने जा महिला टी 20 चैलेंज को जियो स्पांसर करेगा, और इतना बड़ा स्पांसर मिलना महिला क्रिकेट लीग के लिए अच्छी खबर है।

रिलाइंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अम्बानी ने कहा कि वीमेन टी 20 चैलेंज के माध्यम से महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने टूर्नामेंट में भाग ले रही तीनों टीमों को भी शुभकामनाएं दी।

उन्होंने इवेंट को स्पांसर करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य हैं कि हम महिला खेलों में अच्छी व्यवस्था दे सकें, उनके लिए खेलों को अच्छा बना। नीता अम्बानी ने कहा कि हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, मिताली राज, पूनम आदि महिला क्रिकेटर्स हमारे देश में रोल मॉडल रही है।