बरहन। खेलने के लिए पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। जिसके लिए उचित भोजन व पोषक तत्व का सेवन चाहिए। यह जानकारी माता भगवती देवी राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वेविनार के दौरान दी गई।
आवलखेड़ा स्थित माता भगवती देवी राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को खेल एवं पोषण की बेबिनार का आयोजन किया गया। वेवीनार में मिशन शक्ति के अंतर्गत खेल एवं पोषण बेवीनार का आयोजन किया गया। वेविनार के माध्यम से बताया गया कि छात्राओं को खेलकूद के लिए पूर्व से ही संतुलित आहार लेना चाहिए व संपूर्ण भोजन के साथ किया जाता है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ यशपाल चौधरी ने कहा कि छात्राओं को प्रारंभ से ही पोषक तत्वों का सेवन करना चाहिए ।जिससे कि पोषक तत्वों की कमी ना रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ रेनू दास ने किया, इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश कुमार शाक्य एवं डॉ शुभा सिंह डॉक्टर मनोरमा यादव , बेबीनार के मुख्य वक्ता डॉक्टर अक्षय कुमार राजकीय महाविद्यालय टप्पल ने बालिकाओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। वही महाविद्यालय में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में महाविद्यालय छात्रों को महिला हेल्पलाइन नंबर तथा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। यह जानकारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश कुमार शाक्य द्वारा उपलब्ध करायी गई ।