बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा के फायर ब्रांड नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज थोड़ी देर बाद 11 बजे से जमुई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी और अंतरराट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह के समर्थन में जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद अपराह्न एक बजे भोजपुर के तरारी विधानसभा क्षेत्र में उनकी रैली होगी। अपराह्न 2:30 बजे से वह पालीगंज विधानसभा में रैली करेंगे। शाम 4:40 बजे वह लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
मंगवार को बिहार दौरे पर आए थे योगी
इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बिहार में एक के बाद एक कई चुनावी रैलियों को सम्बोधित किया। रोहतास की सभा में उन्होंने कहा कि अब कश्मीर में पाकिस्तान परस्त आतंकवादी भारत में घुसकर जवानों पर हमला नहीं कर सकते। अब तक यदि कोई एक भारतीय जवान को मारेगा तो भारत का जवान पाकिस्तान में घुसकर मारेगा।
सीएम योगी ने कहा कि जेएनयू में अब कोई ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे…’ का नारा नहीं लगा सकता। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यदि अब देश में कोई नारा गूंजता है तो वो है सिर्फ ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का नारा।
सीएम योगी ने मंगलवार को कैमूर, अरवल, रोहतास और विक्रमगंज में तीन रैलियां कीं। सीएम ने अपने भाषणों की शुरुआत भगवान श्रीराम के नाम से की और अंत में भी ‘जय-जय श्रीराम’ के नारे लगवाए। योगी ने कहा कि अयोध्या में राममंदिर निर्माण का वादा पूरा हो रहा है। पीएम मोदी की सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के काम की भी तारीफ की। योगी ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निरंतर विकास कर रहे हैं। डबल इंजन की सरकार अच्छा काम कर रही है। कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि बिहार की आज की समस्याओं के लिए राजद और कांग्रेस की पहले की सरकारें ही जिम्मेदार हैं।
अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.
-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.
अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
आदर्श कुमार
संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ