आजमगढ़: तरवां थाना क्षेत्र के सराय त्रिलोचन ग्राम निवासी तिलकू मौर्या पुत्र स्वर्गीय नरेश मौर्या के घर पर लगभग 11:00 रात्रि के करीब पांच की संख्या में मुंह बांधे हुए असलहा धारी बदमाशों ने घर के सामने करकट में सो रहे तिलकु और उनकी पत्नी गीता देवी को कट्टा सट्टा सटाकर एक तरफ बैठा दिया और घर में सोने चांदी का जेवर कहां रखा हुआ है। चोरों ने पूछा पूछा और बक्से की चाभी मांगा चाबी ना मिलने पर बक्से का ताला तोड़कर नाक की नथिया, कनफूल , पैजनिया और करधनी लगभग 1 लाख का सोने चांदी के जेवर चोर लेकर फरार हो गये। पीड़ित तिलकु मौर्या ने बताया कि चोरों ने असलहा लगाकर हम दोनों पति,पत्नी को एक साइड में खड़ा कर दिया और मुझसे चाबी मांगने लगे चाबी नहीं दिया तो मारने के लिए धमकाने लगे बताया कि जहां पर सोने चांदी का जेवर रखा हुआ है जल्दी बताओ, मैंने डर की मारे जो बक्से में गहना रखा था। उसको बताया तो चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर सारा सोने चांदी के जेवर ले लिया और फरार हो गए । चोरों के चले जाने के बाद हमने आसपास के लोगों को यह जानकारी दिया और 112 नंबर पर फोन लगाया फोन व्यस्त जा रहा था 112 नंबर पर फोन नहीं लगा फिर हमने पुलिस चौकी बोगरिया पर फोन लगाया पर फोन उठा और बताया कि 112 नंबर पर कॉल करो मैंने फिर 112 नंबर पर फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगी। वही फिर पुलिस चौकी पर फोन लगाया तो वह भी मोबाइल स्विच ऑफ हो गई आसपास के लोगों ने पुलिस चौकी पर पहुंचे तो वहां से पुलिस आई और जांच पड़ताल किया।
वही चौकी प्रभारी ओम प्रकाश नारायण सिंह ने बताया कि यह मामला संदिग्ध दिख रहा है। फोन पर कोई सूचना मेरे पास नहीं आई थी। रात्रि को ही कुछ लोग पुलिस चौकी पर आए थे। रात्रि को ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन किया। फिर सुबह जाकर गांव में लोगों से मिलकर जांच पड़ताल किया जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।