अलीगढ़ : हमारे प्रदेश मे गड्ढा मुक्त सड़क का कई बार ऐलान हो चुका है. पर जिले में कुछ ग्राम ऐसे हैं जिनमें कई सालों से खरंजे और न ही किसी सड़क का पुनर्निर्माण हुआ है. हम बात कर रहे हैं जनपद के ब्लॉक गंगरी की ग्रामपंचायत के ग्राम नागर की . यहां पर लोगों की समस्या कि ग्राम में आने जाने के मुख्य रास्ते पर पिछले 26 साल पहले खरंजा हुआ था. आज खरंजे मे गड्ढे हो गए हैं. जिसकी बजह से नालियो का पानी खरंजे पर भर जाता है.जिसकी बजह से गांव में बीमारियों का आतंक होने की संभावना है. गाव के लोग चाहते हैं कि खरजे का पुनर्निर्माण हो जाए ,नलिया बन जाए .
रिपोर्टर – यतेन्द्रकुमार