आँवलखेड़ा, आगरा । स्थानीय माता भगवती देवी राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष में ध्वजारोहण, सर्वधर्म ग्रंथ पाठ एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । साथ ही महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत पंजीकृत दोनों इकाइयों का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वयंसेविकाओं के द्वारा श्रमदान करके स्वच्छता का संदेश दिया गया । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ यशपाल चौधरी की प्रेरणा से इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. शुभा सिंह एवं डॉ. उमेश कुमार शाक्य द्वारा गांधीजी की ग्राम स्वराज की अवधारणा एवं माननीय प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना “आत्मनिर्भर भारत” को साकार करने की दृष्टि से आँवलखेड़ा स्थित गायत्री शक्तिपीठ मंदिर प्रशासन के सहयोग से स्वयंसेविकाओं को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से विभिन्न स्वाबलंबन प्रशिक्षण कार्यक्रमों की रूप-रेखा प्रस्तुत की गई, जिससे प्रशिक्षित स्वयंसेविकाएं स्वरोजगार से लाभान्वित होंगी एवं स्थानीय लोगों को भी प्रशिक्षण प्रदान करेंगी । इस अवसर पर प्राचार्य एवं प्रध्यापकों द्वारा गांधी जी के जीवन दर्शन एवं विचारों पर प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम का संचालन प्रो. रेणु दास द्वारा किया गया । इस अवसर पर डॉ मनोरमा यादव, प्रो. सुरेंद्र कुमार पटेल एवं छात्राएं/स्वयंसेवक उपस्थित थे । कार्यक्रम में जितेंद्र मोहन शर्मा, मोहम्मद रफीक एवं सत्येन्द्र आदि का विशेष उल्लेख नहीं सहयोग रहा ।