जन अधिकार पार्टी शाहजहांपुर के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल महोदय, एवं राष्ट्रपति महोदय के नाम हरनाम सिंह कुशवाहा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी शाहजहांपुर को 12 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन के माध्यम से बहुत सी मांगे रक्खीं गई है। ज्ञापन में नई कृषि नीति किसान विरोधी है, जो काला बाजारी को बढ़ावा देने वाली है,यह कृषि नीति किसान और उससे जुड़े सभी लोगों को भयंकर गुलामी की तरफ ले जाने वाली है और आम आदमी को भी नुकसान पहुंचाने वाली है, ऐसी कृषि नीति को तुरंत रोका जाए। केन्द्र सरकार राष्ट्रीय संपत्तियों को निजी कम्पनियों तथा उद्योगपतियों को बेचना बंद करे।डीजल पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को तत्काल कम करे, सरकार द्वारा पिछड़ों का आरक्षण मेडिकल सहित सभी क्षेत्रों में शून्य कर दिया गया है, इसे तत्काल बहाल किया जाए,साथ ही साथ भागीदारी संकल्प मोर्चा यह भी मांग करती है कि पिछड़े वर्ग में क्रीमीलेयर की व्यवस्था समाप्त किया जाए, यदि सरकार क्रीमीलेयर की व्यवस्था लागू ही करना चाहती है तो क्रीमीलेयर की शुद्ध सीमा बचत का कम से कम 15 लाख रुपए रक्खा जाए। किसानों को सस्ते दामों पर खाद बीज उपलब्ध कराई जाए, छोटे व मझोले किसानों, दुकानदारों, व्यापारियों का कर्ज एवं बिजली का बिल माफ किया जाए, ग्रामीण अंचल में लगी 11 हजार की जर्जर पुरानी तार इन्सुलेटर डिस आदि को बदला जाए, जिसके कारण आए दिन हो रहे हादसों से लोगों की जान बच सके। मौजूदा सरकार अन्य सरकारों के समय बने महापुरषों आदि के नाम को बदलना बंद करे जैसा की भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले जी कोइलहा कौशाम्बी के नाम से बने विद्यायल को बदला गया है हमारी सरकार से मांग है विद्यालय का नाम पुनः सावित्री बाई फुले जी के नाम से किया जाए, कोरोना मृतक आश्रित परिवार की कम से कम 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाए, ज्ञापन देने में मौजूद रहे,जिला कोषाध्यक्ष शिवम कुशवाहा, सर्वेश कुशवाहा ,रजनेश कुशवाहा,संजयमौर्य, धर्मेन्द्र कुशवाहा, रक्षपाल कुशवाहा, बीरेंद्र पाल सिंह शाक्य प्रतिपाल शाक्य,
कृष्ण पाल कुशवाहा , योगेश सिंह कुशवाहा, रजनीश कुशवाहा अवधेश कुशवाहा एडवोकेट आदि मौजूद
रहे ।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत