अलकायदा के गिरफ्तार नौ आतंकियों में से छह पश्चिम बंगाल से हैं। इन गिरफ्तारियों के बाद राज्य में सियासत तेज हो गई है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कई ट्वीट में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, राज्य अवैध रूप से बम बनाने का अड्डा बन गया है। कानून-व्यवस्था बदतर हो चुकी है। राज्य प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकता।
वहीं, राज्य में विपक्षी भाजपा और कांग्रेस ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार पर राज्य की खुफिया एजेंसियों की नाकामी का आरोप लगाया। तृणमूल ने इस मामले में अपना बचाव करते हुए कहा है कि आतंकियों की गिरफ्तारी राज्य प्रशासन की नाकामी नहीं कही जा सकती है। विपक्ष जानबूझकर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहा है।