जनपद हरदोई के थाना अरवल क्षेत्र में स्थित गांव दहेलीया के मजरा कछियन पुरवा में सैकड़ों वर्ष पहले गांव के सभी ग्रामीणों के द्वारा गांव समाज की जमीन पर एक कुएं का निर्माण किया था. उसी कुए से सारा गांव पानी का इस्तेमाल कर रहा था .उसी गांव समाज की जमीन पर गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने कुंए को मिट्टी डालकर समतल कर दिया .जिसकी शिकायत बचचू सिंह पुत्र भूप सिंह के द्वारा तहसील का थाना को कई प्रार्थना पत्र देकर बरसों से प्रशासन की कुंभकरण की नींद खुलवाने का भरसक प्रयत्न किया गया .लेकिन शिकायतकर्ता को केवल निराशा ही हाथ लगती रही .अंततः दबंगों के हौसले बुलंद होते गए और उन्होंने 11 सितंबर 2020 को सुबह गांव समाज की जमीन पर बने हुए कुंए के स्थान को लेकर अवैध निर्माण शुरू किया ,तो सारे ग्रामीणों ने कुंए वाली जमीन पर निर्माण न करने के लिए विरोध किया. दबंग आग बबूला हो गए और सीमा पत्नी बेदराम के अलावा कई अन्य लोगों को बहुत बुरी तरीके से मारा पीटा. आखिर प्रशासन की नींद तब खुली जब शिकायतकर्ता व उसके समर्थक दबंगों की पिटाई के शिकार हो गए .सीमा पत्नी वेद राम के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में थाना अरवल पुलिस के द्वारा विनेश पुत्र हरिराम मिंटू पुत्र विनेश चुन्ना पुत्र नवाब दीपू पुत्र विजेंदर निवासी अहिरन पुरवा थाना अरवल के विरुद्ध 323 व 506 मैं रिपोर्ट दर्ज कर केवल खानापूर्ति की गई है. इन दबंगों के खिलाफ अगर यही कार्रवाई पहले ही कर दी गई होती आज यह नौबत नहीं आती.