पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह भले दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर पर हैं, लेकिन उनकी चिठ्ठियां बिहार के राजनीतिक हलकों में तहलका मचाये हुए है। शनिवार को उनकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम लिखी गई एक और चिठ्ठी जारी की गई। इस पत्र के माध्यम से भी उन्होंने सीएम से वैशाली को लेकर कई मांगें की हैं।
श्री सिंह की तीन दिनों से लगातार जारी की जा रही चिठ्ठियों में खास बात यह है कि सभी पत्र एक ही दिन लिखे गये हैं जिन्हें बारी-बारी से सार्वजनिक किया जा रहा है। शनिवार को जारी पत्र पर भी रघुवंश बाबू ने दस सितम्बर को ही हस्ताक्षर किया है।
सीएम को लिखे नए पत्र में उन्होंने वैशाली के सभी तालाबों को जल-जीवन-हरियाली अभियान से जोड़ने का आग्रह किया है। सभी तालाबों को खुदवाकर ऐसी व्यवस्था करने की मांग की है कि जिनमें सालोंभर पानी रहे। गांधी सेतु पर गेट बनाने और उसपर ‘विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली’ लिखने का आग्रह किया है। साथ ही कहा है कि वैशाली में कहीं भी सार्वजनिक जगह पर दिनकरजी और मनोरंजन बाबू द्वारा वैशाली पर लिखी कविताएं अंकित करायी जाए।