आँवला- चोरी के शक में मोहल्ले वासियों ने एक युवक को पकड़कर पेड़ से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। तबीयत बिगड़ने पर उसे ई-रिक्शा से घर पर छोड़ गए। परिजन जब उसे डॉक्टर के पास ले गए तो पता चला कि युवक की मौत हो चुकी है ।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बरेली की तहसील आँवला के मोहल्ला बजरिया नलकूप कॉलोनी के पास का है मोहल्ला बजरिया नलकूप निवासी विक्रम सिंह, राहुल ,वीरू, विपिन,मनीष, सोनू समेत तमाम लोगों ने एक युवक को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा। उसके हाथ में कुछ प्लेट व अन्य सामान था। पूछताछ में पता चलने पर शक हुआ कि वह चोरी करके सामान लेकर जा रहा है।शक के आधार पर युवक को लोगों ने पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। शक के आधार पर पकड़े गए चोर ने अपना नाम वासिद निवासी मोहल्ला किला बताया। वह नशे की हालत में था। बासिद के पकड़े जाने के बाद उसके मोहल्ले के तमाम लोग थाने पहुंच गएप और माफी मांगने की बात कहते हुए उसे छोड़ने की बात कही। शाम लगभग 3:00 बजे घर पर बासिद की मौत हो गई। जिस पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतक के भाई नासिर ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है तहरीर में बताया गया है कि आरोपियों ने पीट-पीटकर उसके भाई की हत्या कर दी और शव को घर पर डाल गए। वहीं देर शाम एसपी देहात संसार सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया तथा नलकूप विभाग के कर्मचारियों व स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली। एसपी देहात ने बताया कि वासिद ने नलकूप कॉलोनी में शराब पी थी। नशे में वह नलकूप परिसर में रखा सामान लेकर जाने लगा तो नलकूप के चौकीदार ने पकड़ लिया। मारपीट कर उसे थाने ले आए। नलकूप के कर्मचारियों ने उस पर कार्रवाई करने से इनकार कर दिया और उसे साथ ले जाकर घर पर छोड़ दिया। करीब 3:30 बजे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चल सकेगा कि उसकी मौत किन कारणों से हुई है। मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। रिपोर्टर – परशुराम वर्मा