बुहान में पूल पार्टी और माया बीच वाटर पार्क में देखने को मिली हजारों की भीड़

चीन के वुहान में कोरोना (Corona virus) की महामारी (Epidemic) शुरू होने के बाद शहर की 1.1 करोड़ आबादी दो महीने से अधिक समय तक सख्त लॉकडाउन (Lockdown) में रही, लेकिन अब हालात सामान्य हो रहे हैं. वुहान में प्रशासन द्वारा जून में ढील दिए जाने के बाद लोकप्रिय मनोरजंन पार्कों में रात को पूल पार्टी और माया बीच वाटर पार्क में हजारों की भीड़ जुट रही है. जिसमें ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और ना ही कोई मास्क पहने दिखा. वुहान का माया बीच वॉटर पार्क लोगों से खचाखच भरा दिखा जिसमें लोग स्विमसूट्स में कंधे से कंधा मिलाकर संगीत का लुफत उठाते दिखे.

उल्लेखनीय है कि वुहान चीन में कोरोना (Corona virus) की महमारी का केंद्र था और सबसे अधिक मौतें यहीं हुई थी. जिसने पूरी दुनिया को चपेट में ले लिया था और करीब तीन महीने के लिए एक तरह से दुनिया की रफ्तार पूरी तरह थम गई थी. वहीं चीन सरकार (Government) द्वारा पाबंदियों में ढील देने के बाद धीरे-धीरे पर्यटक स्थलों को खोला गया. लोगों को अपने राष्ट्रीय पहचान पत्र के आधार पर ऑनलाइन टिकट आरक्षित कराना होता है. वाटर पार्क में प्रवेश करने के दिन उन्हें मोबाइल ऐप से जेनरेट ग्रीन कोड दिखाना होता है, जो व्यक्ति की आवाजाही पर नजर रखता है और इस बात का पता लगाता है कि कहीं वे किसी संक्रमित के संपर्क में तो नहीं आए हैं. माया बीच और शंघाई एवं चोंगकिंग के वाटर पार्क में भी यही नियम लागू है.