कोरबा: कोरोना ने साकेत में लगवाया ताला

कोरबा। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 490 से अधिक पॉजिटिव मामले दर्ज हुए। इनमें कोरबा जिले में 4 निगम कर्मियों, 9 साल की बच्ची समेत कुल 10 नए संक्रमित मिले हैं। होम क्वारन्टीन में रह रहे 2 महिला व 2 पुरुष निगम कर्मी, 9 वर्षीय बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक महिला पाली के सेंटर और 4 लोग होटल टॉप इन टाउन में क्वारन्टीन थे। नए संक्रमितों में से 4 लोग बैंगलोर, दुबई और हैदराबाद से विगत दिनों लौटे थे। इन सभी का कोरोना टेस्ट हेतु सैम्पल मेडिकल कालेज रायगढ़ को भेजा गया था। ये संक्रमित पाली, सीएसईबी कालोनी, शिवाजी नगर, विकासनगर कुसमुंडा, रायगढ़ और बच्ची श्यामनगर लाटा दर्री की निवासी हैं।
इधर दूसरी तरफ कोरबा निगम के 4 कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद निगम गलियारे में हड़कंप मच गया है। प्रशासनिक भवन साकेत को 13 अगस्त से आगामी आदेश तक बंद रखने, सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को होम आइसोलेट होने के निर्देश दिए गए हैं। सभी का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। साकेत भवन को पूरी तरह सेनेटाइज करने का काम 13 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा (ज़िला संवाददाता उत्सव यादव कोरबा छत्तीसगढ़)