छत्तीसगढ़/कोरबा : गेवरा खदान में ओवर बर्डन (मिट्टी कटिंग) का कार्य कर रही सदभावना कम्पनी फिर एक बार विवादों में घिर गई है। मामला अपने कर्मचारियों से बिना सुरक्षा उपक्रम दिए काम लेना है। जिससे उनकी जान पर बन आई है।
गेवरा खदान अंदर सदभावना कम्पनी की वर्कशॉप में हेल्पर का काम करने वाले गेवराबस्ती अंतर्गत बरपाली मुहल्ला निवासी 24 वर्षीय मुकेश दिवाकर पिता भगत राम दिवाकर जो कि वॉल्वो वाहन के नीचे घुस कर, लोहे के पट्टे को व्यवस्थित करने का कार्य कर रहे थे। इसी बीच पट्टा टूट कर छिटक गया और मुकेश के सिर पर जा पड़ा। जिससे उनके सर व आंख वाले हिस्से में गम्भीर चोट आई है। मुकेश को तत्काल कोरबा अस्पताल लाया गया ।जंहा उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रामकृष्ण हॉस्पिटल रिफर किया गया। रामकृष्ण में अभी भी युवक की स्तिथि गम्भीर बनी हुई है। परिवार जन केवल भगवान से अपने चहेते युवा की जान बच जाने की दुवाये मांग रहै है।
इधर इन सब घटनाओ को आम घटनाओ की तरह लेने वाली गेवरा प्रबन्धन आये दिन घट रही इस तरह की घटनाओं से जरा भी सीख नही ले रही है, गेवरा प्रबन्धन की अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति भारी उदासीनता जग जाहिर है, और उसी राह पर उनकी ठेका कंपनियां भी चल रही है। जिसका परिणाम कर्मचारी व उनके परिवार भुगत रहे हैं।
24 वर्षीय युवा द्वारा बिना सुरक्षा उपकरण के काम करवाने का ये गम्भीर परिणाम है जिससे वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है(ज़िला संवाददाता उत्सव यादव कोरबा छत्तीसगढ़)