राजस्थान नहीं थम रही राजनीतिक उठापटक, सीएम अशोक गहलोत के भाई पर ED ने साधा निशाना

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत पर शिकंजा कसते हुए समन जारी किया है। जांच एजेंसी ने गहलोत के भाई से 24 घंटे के भीतर पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है। एजेंसी ने अग्रसेन को दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर बुलाया है। यह जानकारी अधिकारियों ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दी।

ईडी ने अग्रसेन गहलोत को पूछताछ के लिए बुलाने से एक हफ्ते पहले उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी कथित फर्टिलाइजर (उर्वरक) घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हुई थी। ईडी के अधिकारियों ने कहा था, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई के ठिकानों पर एक उर्वरक घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के मामले में देशव्यापी छापेमारी की गई है।’gahl