बिलासपुर/छत्तीसगढ़ : कोरोना संक्रमण मामले में छत्तीसगढ़ बिल्कुल घिरा हुआ है. प्रदेश में हर रोज आंकड़ा 200 के पार जा रहा है. छत्तीसगढ़ में सोमवार को कुल नए 267 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई जिसमें जिला रायपुर 88 संक्रमितों के साथ पहले पायदान पर है तो वहीं बिलासपुर 72 मरीजों के साथ दूसरे पायदान पर है.
बिलासपुर जिले में सोमवार को फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. एक ही दिन में जिले में अब तक 72 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जिनमें बिलासपुर शहर से 45, चकरभाठा क्षेत्र से 3, मस्तूरी क्षेत्र से 20, बिल्हा क्षेत्र से 3 और कोटा क्षेत्र से 1 संक्रमित पाए गए हैं. इन मरीजों में से अकेले बिलासपुर केंद्रीय जेल से ही 29 मरीज हैं. इनमें से 7 जेल प्रहरी और 22 कैदी है.
बता दें कि पाए गए नए संक्रमितों में हाईकोर्ट के 3 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव हैं. एक साथ सामने आए 72 कोरोना संक्रमितों में एक महिला डॉक्टर भी शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ में सोमवार को कुल 245 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 228 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए है. प्रदेश में कोरोना से 2 और मौत हुई है, मौत का आंकड़ा बढ़कर 45 हो गया है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2,646 है.