जब चीन के ऐप्स Tik Tok पर भारत सरकार के द्वारा प्रतिबंध लगाया गया तो विश्व को एक बहुत ही बड़ा मैसेज गया। भारत के बाद अमेरिका ने भी इस तरह के कदम उठाने के संकेत दिए। US NSA ने कहा कि यदि अमेरिका और यूरोपीय देश Tik Tok पर बैन लगा दें, तो एक जासूसी करने का हथियार चीन के हाथो से छीन जाएगा।
ओब्रायन ने फॉक्स न्यूज के एक इंटरव्यू में दावा करते हुए कहा कि चीन के सभी ऐप्स को लेकर अमेरिकी के ट्रंप सरकार पूरी तरह से सख़्त हैं, और आने वाले कुछ ही समय में चीन के Tik Tok, वी चैट आदि पर अपना ऐक्शन दिखा सकता हैं।
उनका कहना हैं कि भारत ने अपनी सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए पहले ही ऐसा कदम उठा चुका हैं, और यदि अब भारत के बाद अमेरिका भी ऐसा कर दें और अमेरिका के साथ साथ यूरोपीय देश भी इस प्रकार के कदम उठाए तो चीन को एक जोरदार का झटका लग सकता हैं।
उठाए गए इस कदम से चीनी कम्यूनिटी पार्टी का जासूसी करने वाला टूल पूरी तरह से खत्म हो जाएगा, जो लोग इसका उपयोग कर रहे हैं इनके लिए अच्छा हैं, परंतु इसके माध्यम से Tik Tok आपकी पूरी पहचान को लेे रहा हैं।
US NSA ने दावा किया कि प्राइवेट डाटा हर एक व्यक्ति का Tik Tok चोरी कर रहा हैं। उसे पूरी तरह से पता हैं कि आपके पिता और आपके दोस्त कौन हैं। आप किस समय में कहां पर हैं। ये लोग आने वाले दिनों में इसका पूरी तरह से गलत उपयोग भी कर सकते हैं।