कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा बुरी तरह प्रभावित अमेरिका (US) के लिए दो चक्रवाती तूफ़ान और बुरी खबर लेकर आए हैं. तूफ़ान हन्ना (Hurricane Hanna) रविवार शाम को अमेरिका में दक्षिणी टेक्सस (Texas Region) पहुंच चुका है. इसके अलावा एक और तूफ़ान जिसका नाम डगलस (Hurricane Douglas) है, 140 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चल रही हवाओं के साथ प्रशांत महासागर की तरफ से हवाई (Hawaii) की ओर बढ़ रहा है. अमेरिकी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि खासकर हन्ना तूफ़ान जानलेवा रूप ले सकता है, क्योंकि इसकी वजह से तेज़ हवाएं चलेंगी और भारी बारिश हो सकती है.
टेक्सस के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने 32 प्रांतों के लिए आपदा घोषित कर दी है. उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से आपातकालीन सेवाओं के काम में बाधा आएगी. हन्ना तूफ़ान शनिवार को पाड्रे द्वीप पर पहुंचा था और अब कोर्पस क्रिस्टि और ब्राउन्सविले के बीच के इलाक़े में अपना असर दिखा रहा है. इस तूफ़ान की वजह से 145 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. जिसकी वजह से कई घरों की छतें उड़ गई हैं. हन्ना श्रेणी एक का तूफ़ान है, जो पांच चरणों वाली सैफिर-सिम्पसन स्केल पर सबसे निचला स्तर है, हालांकि बाढ़, भारी बारिश और तेज हवाओं के जरिए काफी नुकसान पहुंचा सकता है.