कोरबा : मुड़ापार दीपक स्वीट में प्रशासन एवं खाद्य विभाग की सयुक्त छापामार कार्यवाही

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रो मे एक सप्ताह का लाॅकडाउन जारी है। इस दौरान लोगो को जरूरत की चीजें पर्याप्त मात्रा में निर्धारित नियंत्रित मूल्य पर उपलब्ध कराने के लिए खाद्य विभाग की जिला लाॅजिस्टिक टीम सक्रिय है। कोरबा के जिला खाद्य अधिकारी श्री आशीष चतुर्वेदी के निर्देश पर आज सहायक खाद्य अधिकारी श्री जितेंद्र सिहं और खाद्य निरीक्षक श्री शुभम के दल ने शहर की होटलो तथा मिठाई दुकानों की अचानक चेकिंग की । इस चेकिंग के अभियान के दौरान मुड़ापार स्थित दीपक स्वीट्स एवं डेयरी स्टोर्स में खाद्य निरीक्षक तथा उसके दल ने घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध रूप से व्यावसायिक उपयोग करते पाया और जब्ती बनाई इसके साथ ही दुकान में अवैध रूप से कैरोसीन का उपयोग करने पर भी संचालक के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाई की गई है। लाॅजिस्टिक दल ने निहारिका और सुभाष ब्लाॅक मुड़ापार की अनाज एवं किराना दुकानो सहित मिठाई और डेयरी दुकानों का भी निरीक्षण किया और स्टाॅक तथा दामों की जानकारी ली।
जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस समय में लाॅकडाउन के दौरान खाद्य विभाग द्वारा वस्तुओं के मूल्य नियंत्रण तथा कालाबाजारी को रोकने के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है।

(ज़िला संवाददाता उत्सव यादव कोरबा छत्तीसगढ़)