दिनांक 23 जुलाई को मेडिकल लैबोरेट्री प्रोफेशनल सप्ताह जो की 17से23, जुलाई, 2020 तक चला आज उसका समापन समारोह अतिथियों के साथ संपन्न हुआ, अगर शुभारंभ से इस कार्यक्रम को देखे तो कोरोना महामारी के इस दौर में सप्ताह कि शुरुआत मुख्यवक्ता श्री मान के.एस. सेहरावत जी, नई दिल्ली के उद्घाटन भाषण के द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने ने इस सप्ताह की उपयोगिता पर बिंदुवार सभी के बीच में रखे थे इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ अनिल मौर्य द्वारा किया गया और उन्होंने बताया कि इस पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन देश भर में किया गया, जिसमें ब्लड डोनेशन, पौधारोपण, स्लोगन राइटिंग और आप अपने प्रोफेशन को कितना जानते है जैसे विषय का समावेश रहा।
आज समापन समारोह के पहले एक कार्यक्रम रखा गया जिसका शीर्षक “इंटरैक्टिव मीट विथ प्रोफेशनल्स” रखा गया जिसके अतिथि वक्ता के रूप में डॉ सी.पी पांडेय जी सीडीआरआई ने प्रदेश भर से जुड़े बच्चों के साथ अपने विचार साझा किए। और सायंकाल समापन समारोह संपन्न हुआ जिसमें डॉ रोहित श्रीवास्तव जी, अमित और अरुण त्रिपाठी ने भी अपने अनुभव को सबके बीच में रखे, और कार्यक्रम संयोजक डॉ अनिल मौर्य ने सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस पूरे सप्ताह में आयोजित हुई प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर अपनी बधाईयां प्रेषित किए।
इस सप्ताह भर चले कार्यक्रम का संचालन प्रयागराज से संजना भट और अमित ने किया।
कार्यक्रम में एम.एल.टी. एसोसिएशन , यूपीपी एम.एल.टीएस एसोसिएशन के साथ ही मुख्य रूप से रंजीत गुप्ता, डॉ राज अवस्थी, सुफल वर्मा, मानवेन्द्र सिंह, राशिद हुसैन, आलोक श्रीवास्तव, एम.ए.अंसारी, सी.पी गुप्ता और शुआत्स विश्वविद्यालय प्रयागराज, पैसिफिक कॉलेज गोरखपुर, एरा मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स के द्वारा वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से सहभागिता प्रस्तुत की गई।