संक्रमण फैलने के बाद तमाम स्कूलों की क्लासेज ऑनलाइन चल रही हैं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई के लिए मां-बाप के फोन का ही इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में उन्हें फोन को अनलॉक करके ही देना होगा, लेकिन उस फोन में आपके कुछ एप्स भी होंगे। मां-बाप की चैटिंग देखना बच्चों के लिए उचित नहीं है और क्लासेज के दौरान मैसेज आने पर भी परेशानी होती है। ऐसें आप चाहें तो अपने फेसबुक मैसेंजर को फेस आईडी के जरिए लॉक भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे…
फेसबुक मैसेंजर चैट को फेस आईडी से कैसे लॉक करें?
सबसे पहले आपको बता दें कि यह फीचर फिलहाल आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए ही है। फेसबुक ने इस फीचर को एप लॉक नाम दिया है जो कि उसकी यूजर सिक्योरिटी का एक हिस्सा है। इसकी सेटिंग करने के लिए आपको फेसबुक मैसेंजर एप की सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद आपको प्राइवेसी के विकल्प कर क्लिक करना होगा, फिर आपको एप लॉक का विकल्प दिखाई देगा।
उस पर क्लिक करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप एप को कब लॉक करना चाहते हैं। उदाहरण के तौर पर 1. एप से निकलते ही 2. दो मिनट बाद, 3. 15 मिनट बाद 4. एक घंटे बाद. अब आप अपनी सुविधा के अनुसार सेटिंग चुन सकते हैं। बता दें कि यह फीचर सबसे पहले व्हाट्सएप पर आया था।