राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि आने वाले समय में अमेरिका में और भी चीनी वाणिज्य दूतावास बंद किए जा सकते हैं, यह बिल्कुल संभव है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को लेकर बड़ा बयान दिया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि आने वाले समय में अमेरिका में और भी चीनी वाणिज्य दूतावास बंद किए जा सकते हैं, यह बिल्कुल संभव है.

मालूम हो कि अमेरिका ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए बुधवार को अचानक चीन से 72 घंटे के भीतर ह्यूस्टन स्थित अपना वाणिज्य दूतावास बंद करने के लिए कहा था. ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है.

मंगलवार को चीनी दूतावास के भीतर आग की लपटों को देखा गया था. व्हाइट हाउस न्यूज कॉन्फ्रेंस में डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर कहा, “मुझे लगता है कि वो डास्यूमेंट्स और पेपर जला रहे थे.”

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, ह्यूस्टन पुलिस को सूचना मिली थी कि चीनी अधिकारी मंगलवार शाम वाणिज्य दूतावास में दस्तावेज जला रहे थे. एक न्यूज रिपोर्टर के वीडियो में वाणिज्य दूतावास के प्रांगण में कई लोग और आग लगे दस्तावेज और कई ट्रैश कैन नजर आए.

न्यूयॉर्क पोस्ट ने कहा कि ह्यूस्टन के दमकलकर्मी और पुलिस जब महावाणिज्यदूत कार्यालय पहुंचे तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया.

हालांकि, चीन ने आरोप लगाया है कि अमेरिकी सिक्योरिटी ने उसके राजनयिक कर्मचारियों और छात्रों को परेशान किया और पर्सनल इलेक्ट्रिकल डिवाइस को जब्त कर लिया और उन्हें बिना किसी कारण के हिरासत में ले लिया.

विदेश मंत्रालय ने कहा, “चीन इस तरह के अपमानजनक और अनुचित कदम की कड़ी निंदा करता है, जो चीन-अमेरिका संबंध बिगाड़ देगा. हम अमेरिका से अपने गलत फैसले को तुरंत वापस लेने का आग्रह करते हैं. अन्यथा चीन उचित और आवश्यक जवाब देगा.”