कोरबा : गोबर बेचकर हो रही अतिरिक्त आय से ग्रामीण खुश

कोरबा : आमदनी के अतिरिक्त साधन के रूप में गोधन न्याय योजना पशुपालको के लिए वरदान साबित हो रही है। हरेली के पावन पर्व से शुरू हुए गोधन न्याय योजना के अंतर्गत ग्रामीणों से दो रूपए प्रतिकिलो की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है। मवेशियों का गोबर आय का जरिया बन जाने से ग्रामीण बहुत खुश नजर आ रहे है। पशुपालक आर्थिक स्थिति मजबूत करने पशुपालन को लेकर उत्साहित है तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण गोबर खरीदी केन्द्र में गोबर बेचने आ रहे है। गौठानो मे स्थित गोबर खरीदी केन्द्र में गोबर बेचने के लिए सभी हितग्राहियों को गोबर क्रय पत्रक दिया गया है। क्रय पत्रक में गोबर खरीदी की मात्रा, राशि रजिस्टर किया जा रहा है। गोबर को दो रूपए प्रतिकिलो की दर से खरीद कर प्रत्येक 15 दिनो में भुगतान हितग्राही के बैंक अकाउंट में सीधे ही किया जाएगा। गोबर बिक्री का पैसा सीधे खाता में आने से पशुपालक बढ़-चढ़ कर गोधन न्याय योजना का लाभ उठा रहे है।

जिले मे गोधन न्याय योजना शुरू होने के दो दिनों मे ही किसानो नेे लगभग 11 हजार किलो गोबर बेच दिए है। गोबर बेचने से 21 हजार रूपए से अधिक की आवक पशुपालको को हुई है। जनपद कोरबा में सर्वाधिक गोबर की बिक्री हुई है।