प्रयागराज : फूलपुर के खोदायपुर ग्राम सभा में किसान जहां नीलगाय से परेशान था वही अब आवारा पशुओं से परेशान है. किसान की हरी-भरी खेती को आवारा पशु खा जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार कहती है की कादी हाउस बनाए गए हैं लेकिन कादी हाउस का पता नहीं है. किसान अपना दुख दर्द किससे कहें. खेतों के चारों तरफ बांस बल्ली लगाकर अपनी खेती बचाने की कोशिश कर रहा है. सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. जब से योगी सरकार बनी है तब से आवारा पशुओं की संख्या बढ़ गई है.