लखनऊ : राष्ट्रीय मेडिकल लैबोरेट्री प्रोफेशनल सप्ताह के अंतर्गत प्रदेश भर में किया गया पौधारोपण।

आज दिनांक 19-07-2020 को मेडिकल लैबोरेट्री प्रोफेशनल सप्ताह (17-23, जुलाई,2020) के तीसरे दिन पौधारोपण का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में मनाया गया इस विशेष अवसर पर कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए और सोशल दिस्टांसिंग का पालन करते हुए किया गया
एन.एम.एल.पी.डब्ल्यू-2020 के यूपी संयोजक डॉ अनिल मौर्य ने बताया कि साप्ताहिक कार्यक्रम के दूसरे दिन ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम पूरे देश में मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के माध्यम से किया गया और आज तीसरे कालमेघ जो कि औेषधिय पौधा है उसको रोपित करके आज के दिन का शुभारंभ किया गया और पौधारोपण के लिए लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अरुण त्रिपाठी, संजना भट ने पौधरोपण करके और अमित ने रक्तदान करके अपना अतुलनीय योगदान दिए।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के लगभग सभी दीशाओं से छात्र, छात्राओं और टेक्नोलॉजीस्ट के द्वारा पौधारोपण करके प्रकृति और देश को और समृद्धशाली बनाए रखने के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित कि गई।
जिसमे पौधारोपण के साथ अपनी छाया चित्र को पवन कुमार, प्रभाकर सिंह, योगेन्द्र कुमार, रामेश्वर कुमार प्रजापति, अभिषेक कश्यप, पूजा सिंह, राशिका गुप्ता,गुफरान सिद्दीकी, मेधा कर्णिका, विनीता सिंह, रवि जायसवाल, प्रिया सिंह, अनामिका मौर्या, दिव्या शुक्ला, मुष्कान, प्रथम कुमार, मनोहर सिंह और अखिलेश चौरसिया ने हम तक साझा किया।