हरदोई: चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र हरदोई द्वारा गरीब रोजगार कायाकल्प योजना अंतर्गत जनपद हरदोई के 35 प्रवासी मजदूरों को कौशल विकास हेतु नर्सरी प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 14 जुलाई से 18 जुलाई तक आयोजित किया गया. प्रशिक्षण के उद्घाटन अवसर पर केंद्र अध्यक्ष डॉ रामप्रकाश ने कहा कि कोरोना के कारण प्रवासी मजदूर जो दूसरे प्रदेशों में अपनी रोजी रोटी कमा रहे थे, अचानक भयानक बीमारी लगने के कारण लोग अपने अपने घरों में वापस आए. उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया. उसको ध्यान में रखकर उनके लिए नर्सरी प्रबंधन जैसे रोजगार परक प्रशिक्षण काफी सहयोग प्रदान करेगा. प्रशिक्षण समन्वयक ने प्रशिक्षण की रूपरेखा तथा नर्सरी प्रबंधन के महत्व के बारे में विस्तार से बताया. डॉक्टर पृथ्वी पाल ने बताया कि कैसे किसान भाई अपनी छोटी सी भूमि पर सब्जियों फूलों तथा फलों की उन्नतशील कलमी पौधे तैयार कर उसे बेचकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं. प्रशिक्षण में कलमी पौधे तैयार करने की विभिन्न विधियों जैसे कटिंग, बंडिंग, इनार्चिंग, गूटी बांधने के बारे में विस्तार से बताया गया . डॉ सीपी गौतम ने नर्सरी में लगने वाली बीमारियों के बारे में बताया. कार्यक्रम में वैज्ञानिक डॉ दीपक कुमार मिश्रा, डॉ डीपी सिंह, डॉक्टर मुकेश सिंह, डॉक्टर प्रिया वशिष्ट तथा कार्यक्रम अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव उपस्थित रहे.