सिल्ली/रांची: सिल्ली के किसानों ने लॉक डाउन की वजह से किया सब्जी खेती में बदलाव

सिल्ली के किसान बरसात में खीरा,बोधी कद्दू, करेला, नैनवा, झींगी का खेती करते हैं. लेकिन इस बार 50 परसेंट मकई का खेती किसानों ने किया है .ऐसे तो मकई का खेत सिल्ली में 2 परर्सेंट होता है. लॉकडाउन के चलते इस बार मकई का खेती ज्यादा हुआ है. 2020 के जनवरी महीना में किसानों ने जो सब्जी खेती किया था . सब्जी जब हुआ तो लॉकडाउन हो गया. उसके चलते किसानों को सब्जी का सही दाम नहीं मिला. इसीलिए बरसात में मकई का खेती किसानों ने ज्यादा किया है. अगर मकई का सही दाम मिलातो किसान बेचेंगे.