कोरबा ( छत्तीसगढ़) : मानिकपुर चौकी में सोमवार की सुबह लगभग 11:30 बजे कुछ युवाओं ने पुलिसकर्मियों से झूमा झटकी करते हुए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया. दरअसल, वे अपने साथी को बीती रात पुलिस द्वारा पकड़कर चौकी लाए जाने से नाराज थे. सुबह जब कुछ और युवक अपने साथी को वापस छुड़ाने गए तब चौकी के अंदर जमकर हंगामा हुआ.
इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया, जिसमें पुलिस चौकी के अंदर कुछ युवक पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज करते हुए देखे जा सकते हैं. मामला रवि शंकर शुक्ला नगर का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात 1:30 बजे युवक कॉलोनी में टहल रहा था. इस दौरान मानिकपुर चौकी में पदस्थ आरक्षक ने रात को घूमते देखने पर युवक से सवाल जवाब किया, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिसकर्मी युवक को मानिकपुर चौकी ले आए और रात भर युवक को चौकी में ही रखा.
इसके बाद अगली सुबह जिस युवक को पकड़ कर थाने लाया गया था. उसके कुछ साथी मानिकपुर चौकी पहुंचे, और यहीं से बात बिगड़ गई. युवक को छुड़ाने पहुंचे उसके साथियों ने मानिकपुर चौकी प्रभारी अशोक पांडे के सामने ही पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज की और पुलिस के साथ झूमा झटकी भी की गई.
मनीष जैन के खिलाफ अपराध दर्ज
इस पूरे मामले में रविशंकर शुक्ल नगर निवासी मनीष जैन के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक किसी बड़े नेता का करीबी है, जिसके कारण वह पुलिस से उलझा. पुलिस ने भी मामूली धाराओं के तहत ही अपराध दर्ज किया है.
चौकी प्रभारी की भी हैं शिकायतें
मानिकपुर चौकी प्रभारी अशोक पांडे की भी पहले शिकायतें रही है. जिनपर लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशान करने का आरोप लगता रहा है. हालांकि मौजूदा मामले में मनीष जैन सहित उसके साथी पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करते हुए साफ देखे जा रहे हैं.
वैधानिक कार्रवाई की जा रही है
एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि बीती रात मानिकपुर चौकी के पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे मनीष जैन नामक युवक को चौकी लेकर आए थे. बाद में सुबह यही युवक और उसके साथी पुलिसकर्मी से बदसलूकी करते देखे गए. जिसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
(ज़िला संवाददाता उत्सव यादव कोरबा छत्तीसगढ़)