बिहार में कोरोना (CoronaVirus) संक्रमण के विस्फोट के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे व बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री जनता के जीवन से खिलवाड़ बंद करें। अभी भी जगें और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोई प्लान लेकर सामने आएं।
विदित हाे कि बिहार में दो दिनों से कोरोना संक्रमण विस्फोटक हो गया है। दो दिनों से संक्रमण के नए मामलाें का आंकड़ा सात सौ पार कर रहा है। हालात को देखते हुए पटना व भागलपुर सहित कई शहरों में फिर से लॉकडाउन (Lockdown Again) लगाया गया है। तेजस्वी यादव के ट्वीट इसी स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री को घेरते हैं।
मुख्यमंत्री अपने आरमदायक बंगले में पहले सौ दिनों तक सोए रहे। लॉकडाउन (Lockdown) के चार महीनों के दौरान कुछ नहीं किया। अब फिर से जगह-जगह नए सिरे से लॉकडाउन लगाया जा रहा है। यह प्रमाण है कि मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमण को रोकने में नाकामयाब रहे हैं। वे जनता के जीवन से खिलवाड़ बंद करें।
मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उठाए गए कदमों को बताएं। तेजस्वी लिखते हैं कि जैसा कि उन्होंने पहले कहा था मुख्यमंत्री आग के स्वत: बुझ जाने का इंतजार करते रहे। इससे हालात बिगड़ गए हैं। तेजस्वी ने नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए कहा है कि वे जागें और संक्रमण रोकने का पूरा प्लान दें। संक्रमण की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर लोगों की जांच कराएं, संक्रमितों को अलग कर उनका इलाज कराएं।