कटघोरा- कटघोरा बिलासपुर मुख्य मार्ग के फोरलेन बनाने का कार्य ने गति पकड़ ली है राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण किसानों की भूमि अधिग्रहण का धारा का प्रकाशन भी कर दिया है कटघोरा में पूर्व में रहे एसडीएम राजेंद्र गुप्ता के समय में सरकारी खजाने को चूना लगाने का बड़ा खेल रचा कटघोरा से पाली तक के सड़क किनारे की किसानों की भूमि को चिन्हित करके टुकड़ों टुकड़ों में रजिस्ट्री करा कर अपने रिश्तेदारों एवं अपने बेनामी साथियों के नाम पर रजिस्ट्री कराया गया यही नहीं इस पूरे प्रकरण में सफेदपोश नेता भी शामिल है राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा फोरलेन सड़क के सर्वे कार्य में जिस जिस स्थान पर सर्वे पोल खड़ा किया गया अधिकारी और नेता मिलकर उस जमीन की रजिस्ट्री करा लिए घोटाला यहीं पर नहीं रुकता है इसमें सबसे बड़ा खेल तब समझ में आ रहा था जब एक किसान की भूमि को 15 से 20- 20 टुकड़ों में रजिस्ट्री करा कर बटाकंन किया गया क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के भूमि अधिग्रहण मूल्यांकन का दायरा 13 डिसमिल से कम का मुआवजा स्क्वायर फीट के हिसाब से देने का नियम है और 13 डिसमिल से ऊपर का एकड़ के हिसाब से मुआवजा मिलने का प्रधान है इन्हीं नियमों को ताक पर रखकर अधिकारी एवं सफेदपोश नेता इस घोटाले को अंजाम दिए।
(ज़िला संवाददाता उत्सव यादव कोरबा छत्तीसगढ़)