राज्य शासन ने राजनांदगांव जिले के विकासखण्ड डोंगरगढ़ की पेटेश्री नदी पर झिटिया एनीकट योजना के लिए 2 करोड़ 85 लाख 62 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं। इस योजना से किसानों द्वारा स्वयं के साधनों से 70 हेक्टेयर सेक्टर में सिंचाई सुविधा प्रस्तावित है। दुर्ग जिले के विकासखण्ड पाटन की तांदुला परियोजना के अंतर्गत मगरघट्टा, कापसी, सांकरा, माइनर के जीर्णाेद्वार और लाईनिंग कार्य के लिए 11 करोड़ 84 लाख 18 हजार रूपए स्वीकृत की गई है। इन कार्याें के पूर्ण हो जाने पर योजना की रूपांकित सिंचाई क्षमता 2620 हेक्टेयर में 600 हेक्टेयर की हो रही कमी की पूर्ति सहित पूर्ण रूपांकित क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से इन दोनों सिंचाई योजनाओं के कार्याें को कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
–अरविंद सूर्यवंशी