बीते 24 मार्च से देशभर में लॉकडाउन के हालात है. हालांकि अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बाजार, दुकान, होटलों को व्यावसायिक अनुमति मिल गई है. इस बीच बस ट्रांसपोर्ट सेवा अब भी पूरी तरह ठप्प है. संचालको की बसे अब भी ब्रेकडाउन की स्थिति में है.
इसी ब्रेकडाउन का बेजा फायदा उठाना एक बस के कंडक्टर को महंगा पड़ गया. दरअसल कोरबा से संचालित होने वाले हनुमान ट्रेवल्स के मैनेजर ने कल कोतवाली से सम्बद्ध सीएसईबी चौकी के समक्ष आवेदन दिया था कि बस स्टैंड में खड़ी उनकी बसों से दो कीमती बैटरी चोरी चली गई है. बैटरी की बाजार कीमत 20 हजार रुपये है.
मैनेजर ने बताया था कि घटना के बाद से बस का कंडक्टर मो. कासिम भी गायब है. पुलिस ने जब सूत्रों से जानकारी ली तब पता चला कि टीपी नगर इलाके में ही दो युवक दो बड़ी बैटरी को खपाने के मकसद से ग्रहक की तलाश कर रहे है. पुलिस ने तत्काल दबिश देकर उन्हें धर दबोचा. गिरफ्त में आये युवकों में एक प्रवीण प्रसाद था जबकि दूसरा खुद कंडक्टर मो.कासिम था. पुलिस ने उनके खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.