कठवामोड(ग़ाज़ीपुर): (संजय सिंह कुशवाहा की रिपोर्टिंग)
स्थानीय थाना नोनहरा क्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा गाव में बिजलीं के तार के चपेट में आने से चारा काटने गए शिक्षा प्रेरक की मौत। प्रेरक की मौत से पूरे गांव और विभाग में कोहराम मच गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सोनबरसा गाव निवासी लल्लन कुशवाहा (40) प्रेरक के रूप में शिक्षा विभाग में कार्य करते थे और 69000 शिक्षक भर्ती में मेरिट में चयन भी हो गया था। कुशवाहा सुबह के समय अपने मवेशियों को चारा खेत से काटकर सर पर ला रहे थे कि खेत के रास्ते मे विधुत पोल के पास 11000 वोल्ट वाली बिजलीं का तार लटकते हुए उनके हरे चारे से छू गया जिससे वो करेंट की चपेट में आ गए । उनका गर्दन लटकते तार के चपेट में आ गया और तड़पने लगे और तत्काल मौके पर ही मौत हो गया । पीछे से उनके भाई साइकिल से चारा ल रहे थे देखे और तुरंत चिल्लाने लगे मौके पर आस पास खेतो में काम कर रहे लोग मौके पर पहुचे और किसी तरह तार को छुड़ाए। इसकी खबर मिलते ही गाव में कोहराम मच गया पत्नी निर्मला , पुत्र अभय (16) चिंटू (12) पुत्री आँचल (9)का रो रो कर बुरा हाल है । मौके पर तत्काल प्रभारी थानाध्यक्ष नोनहरा , एस डी एम कासिमाबाद रमेश मौर्य , लेखपाल सत्येंद्र कुशवाहा पर पहुचे।