राज्यसभा की 24 सीटों के लिए 19 जून को चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव आयोग ने सोमवार को तारीख का ऐलान किया। इनमें से 18 सदस्यों का अप्रैल और 6 सदस्यों का कार्यकाल जून-जुलाई में खत्म होगा। पहले 26 मार्च को 18 सीटों पर होने थे और इसी दिन वोटों की गिनती भी होनी थी। लेकिन, देश में कोरोना संकट के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया था।
अप्रैल में 17 राज्यों से राज्यसभा की 55 सीटें खाली हुई थीं। इसके लिए चुनाव आयोग ने फरवरी में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। मार्च में 10 राज्यों से 37 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। बची हुई 18 राज्यसभा सीटों के लिए अब चुनाव होंगे। इनमें आंध्रप्रदेश और गुजरात की 4-4, मध्यप्रदेश और राजस्थान की 3-3, झारखंड की 2, मणिपुर और मेघालय की एक-एक सीट शामिल है। वहीं, जून-जुलाई में कर्नाटक से 4, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में 1-1 सीट पर चुनाव होंगे।