मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में देश की आन बान और शान की रक्षा के साथ राजनीति की धुरी को बदलने का काम किया है. जो मुद्दे पहले नारों तक सीमित थे, उन्हें हकीकत में बदलने का काम भी प्रधानमंत्री मोदी ने किया है.
रविवार को वेबिनार के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने शासन के पहले 5 वर्ष में वैश्विक मंच पर भारत की धमक को स्थापित किया. भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाएं और समाज के विभिन्न तबकों के लिए शासन की योजनाओं को पहुंचाने के लिए काम किया. नए भारत की नींव प्रधानमंत्री मोदी ने ही रखी. 6 साल के कार्यकाल में पीएम मोदी ने भारत को एक नई पहचान दिलाई. भारत की 130 करोड़ जनता के मन में एक नया विश्वास भी जागृत किया. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्रियों को ह्दय से बधाई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार इस देश के गरीबों के पास भी अपना शौचालय है, जो स्वच्छता का ही प्रतीक नहीं, बल्कि नारी गरिमा और सम्मान का प्रतीक भी बना. प्रधानमंत्री मोदी ने देश के अंदर 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा का कवर भी दिया. नमामि गंगे परियोजना के माध्यम से अविरल गंगा और निर्मल गंगा के सपने को साकार करने का काम भी हुआ.
सदियों पुरानी कुप्रथा तीन तलाक को मोदी सरकार ने खत्म किया. कश्मीर में धारा 370 को समाप्त किया. नागरिकता संशोधन कानून को लागू उन्होंने कराया. 500 वर्षों से भारत की आस्था के प्रतीक श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने में एक सकारात्मक भूमिका के साथ आगे आने की कार्रवाई हुई है.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना संकट में लोगों के सामने परेशानी आई. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले 1 करोड़ 1 लाख 70 हजार करोड़ का गरीब कल्याण पैकेज और फिर 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के माध्यम से समाज के अलग-अलग लोगों को बड़ी राहत दी. संकट के इस समय नए निवेश को लेकर उत्तर प्रदेश पूरी तरह तैयार है. हम लोग उत्तर प्रदेश के मैनपावर से प्रदेश के नवनिर्माण के कार्य को आगे बढ़ाएंगे. पिछले माह की तुलना में इस माह हमें अच्छा राजस्व मिल रहा है.