भारतीय क्रिकेट टीम से दरकिनार किए गए बल्लेबाज करुण नायर ने टी20 में तहलका मचा दिया है. करुण ने महाराजा टी20 ट्रॉफी में मैसूर वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 48 गेंदों पर नाबाद 124 रन बनाए जिसमें 9 छक्के और 13 चौके शामिल थे. करुण मैसूर वॉरियर्स की कप्तानी भी कर रहे हैं. उन्होंने यह आतिशी पारी मंगलूरु ड्रैगंस के खिलाफ खेली.
करुण नायर के धमाकेदार शतक के दम पर मैसूर वॉरियर्स ने 226 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इससे पहले नायर ने पिछले मैच में 35 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली थी. टी20 में शतक जड़ना किसी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. नायर ने लगभग 260 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. कर्नाटक में इस समय घरेलू टी20 ट्रॉफी महाराजा के नाम से खेली जा रही है.
करुण ने 43 गेंदों पर पूरी की सेंचुरी
करुण नायर ने 43 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की. उन्होंने पहले 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. फिर 16 गेंदों पर आखिरी 50 रन बनाकर शतक पूरा किया. उन्होंने आखिरी 6 गेंदों पर लगातार 3 छक्के और 3 चौके जमाते हुए 124 रन कूट डाले. टी20 करियर में नायर का तीसरा शतक है. टी20 क्रिकेट में उनकी यह सबसे बड़ी पारी है.
करुण ने पिछले एडिशन में बनाए थे 532 रन
करुण नायर ने महाराजा टी20 ट्रॉफी के पिछले सीजन में कुल 532 रन बनाए थे. उन्होंने 12 पारियों में 162.69 के स्ट्राइक रेट से रन जोड़े थे. उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ा था.