गदर 2 में हुए हैं 85 से 90% स्टंट रियल में शूट हुए हैं। यह कहना है कि फिल्म के सेकेंड लीड एक्टर और डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा का।
उत्कर्ष ने कहा कि आज के जमाने में जहां फिल्मों में हर जगह VFX इस्तेमाल होता है, वहीं उन लोगों ने कोशिश की है कि फिल्म को जितना हो सके, रियल रखा जाए। फिल्म में हथौड़े वाला सीन भी काफी हद तक रियल है। उत्कर्ष के मुताबिक, सनी देओल ने भी फिल्म में रियल स्टंट किया है। फिल्म के लिए चार एक्शन मास्टर रखे गए थे।
“देखिए, सबसे पहले तो मैं सनी सर का फैन हूं। उनके साथ काम करना अच्छी बात रही। उन्हें टेक्नोलॉजी और नए-नए गैजेट्स का बड़ा शौक है। उनके बारे में यह बातें जानकर बहुत अच्छी लगा। वे सेट पर होते हैं, तो चाहते हैं कि हर कोई अपना 100% दें।
वे इस बात में विश्वास करते हैं कि सभी 100% देंगे, तभी अच्छी चीज बनेगी। वे बहुत मोटिवेटिंग और इंस्पायरिंग हैं। उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया। फैन के तौर पर उन्हें देखकर पॉजिटिव फीलिंग आती है।”
“जीते को निभाने का प्रोसेस बहुत इंटरेस्टिंग था, क्योंकि इस कैरेक्टर को मैंने बचपन में परफॉर्म किया है। गदर-2 1970 के बैकग्राउंड पर बनी है, इसलिए राजेश खन्ना और देव आनंद की तमाम पुरानी फिल्में देखीं। इसमें आराधना, आनंद, कटी पतंग, सीआईडी और गाइड शामिल हैं।
इसके अलावा किशोर कुमार के बहुत सारे गाने सुने, जो अब मेरे फेवरेट हो गए हैं। यह सब करने का मकसद उस समय के माहौल को समझना था। इसके अलावा 1971 के वॉर और उसके इर्द-गिर्द के सिचुएशन पर न्यूज और आर्टिकल भी पढ़ा।
“इस फिल्म में 85 से 90 % तक रियल स्टंट हैं और यह इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत भी है। आज के VFX के जमाने में चीजों को कंप्यूटराइज करते हैं। उनके बजट भी बहुत बढ़ जाते हैं। इस पिक्चर में चार एक्शन मास्टर थे। सभी ने एक से बढ़कर एक सीक्वेंस किए हैं।
हथौड़े वाले सीन से लेकर कई सीन रियल शूट किए गए हैं। इस फिल्म में VFX बहुत कम है। सनी सर ने भी रियल स्टंट किया है। मेरा काफी ऊंचाई से एक जंप सीन है, वह सब खुद ही करना पड़ा।
“पापा के साथ काम करने का अवसर मुझे ‘गदर’ और ‘जीनियस’ में मिल चुका है। ‘वीर’ और ‘सिंह साहब द ग्रेट’ में उनका असिस्टेंट भी रह चुका हूं। मैं उनके माइंडसेट को समझता हूं। उनके इशारे से मैं समझ जाता हूं कि उन्हें क्या चाहिए। उनके साथ बतौर प्रोफेशनल रिलेशन 10 साल से भी अधिक का है।
10 साल जब किसी के साथ काम कर लेते हैं, तब ट्यूनिंग और अंडरस्टैंडिंग बिना शब्दों के बन जाती है। हालांकि इंडस्ट्री में पिता का इतना बड़ा नाम है, लेकिन उसी वक्त अपना बेस्ट भी देना होता है, क्योंकि आसानी से मैं सेटिस्फाई नहीं होता हूं।
सेट पर एक प्रोफेशनल बाउंड्री होती है। इसके बावजूद अपने लिए एक फ्री टेक जरूर रखता हूं। यह बात उन्हें भी पता है।”
पहले तो ‘गदर-2’ को एंजॉय कीजिए। इसे एंजॉय करेंगे, तब देखेंगे कि अगला पार्ट आएगा या क्या होगा। फिलहाल, यह कहानी अगला पार्ट बनाने के चक्कर में नहीं है। गदर की कहानी बहुत अच्छी थी, इसलिए पार्ट-2 बना है।
उत्कर्ष शर्मा गदर के पहले पार्ट में भी नजर आए थे। उस वक्त वे 7 साल के थे। उन्होंने सनी और अमीषा के बेटे का रोल निभाया था। अब वे फिर से एक बार गदर 2 में दिखाई देंगे। रियल लाइफ के अलावा रील लाइफ में भी उनका किरदार बड़ा हो गया है।
उत्कर्ष शर्मा गदर के पहले पार्ट में भी नजर आए थे। उस वक्त वे 7 साल के थे। उन्होंने सनी और अमीषा के बेटे का रोल निभाया था। अब वे फिर से एक बार गदर 2 में दिखाई देंगे। रियल लाइफ के अलावा रील लाइफ में भी उनका किरदार बड़ा हो गया है।
फिल्म में कुल कितने गाने हैं?
“गानों के बारे में बात करूं तो जिस तरह से ‘गदर’ के गानों के सोल थे, उसी तरह इसके भी सोल हैं। हमने दो गाने- ‘उड़ जा काले कावा…’ और ‘मैं निकला गड्डी लेके…’ को री-क्रिएट किए हैं। इसके अलावा फिल्म में तीन और नए गाने हैं। ‘खैरियत…’ तो आ चुका है। दो गाने जल्द ही आएंगे। इनमें अरिजीत सिंह का भी गाना है, जो मेरा पसंदीदा है।””एक फिल्म की घोषणा जल्द होने जा रही है। दो और फिल्में हैं, जिसे कर रहा हैं। यह दोनों मास ओरिएंटेड फिल्में हैं। एक बेहतरीन रोमांटिक फिल्म है, जबकि दूसरी इमोशनल ड्रामा टाइप फिल्म है। इनकी शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है।
दरअसल, ‘गदर-2’ में ही उलझा हुआ हूं। इसमें दाढ़ी वगैरह का एक अलग लुक था। उसमें पैक वर्क करना पड़ता, तब मुश्किल होती, क्योंकि जिसकी शूटिंग करने वाला हूं, उसमें डिफरेंट लुक है।”