ये सभी सैनिक नेमर नाम के बख्तरबंद कॉम्बैट इंजीनियरिंग व्हीकल (CEV) के अंदर थे। ब्लास्ट में कोई जिंदा नहीं बचा।
दक्षिणी गाजा के राफा इलाके में शनिवार को हुए विस्फोट में 8 इजराइली सैनिक मारे गए। इजराइल डिफेंस फोर्स के मुताबिक, ये सभी सैनिक नेमर नाम के बख्तरबंद कॉम्बैट इंजीनियरिंग व्हीकल (CEV) के अंदर थे। जनवरी में गाजा में एक ब्लास्ट में 21 इजराइली सैनिक मारे गए थे, उसके बाद यह पहला ऐसा हादसा है जिसमें इतनी बड़ी संख्या में सैनिक मारे गए हैं।
IDF ने बताया कि हादसा स्थानीय समय के मुताबिक सुबह करीब 5:15 बजे हुआ। राफा के तल अल-सुल्तान इलाके के उत्तरपश्चिमी हिस्से में हमास के आतंकी ठिकानों को तबाह करने निकली इजराइली सेना की एक टुकड़ी करीब 50 आतंकियों को मारकर लौट रही थी। तभी काफिले का एक वाहन ब्लास्ट की चपेट में आ गया।
IDF के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने बताया कि अब तक हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक यह ब्लास्ट इलाके में प्लांट किए गए विस्फोटकों में हुआ या सेना के काफिले की तरफ एंटी-टैंक मिसाइल फायर की गई थी। ब्लास्ट इतना भीषण था कि मरने वाले सैनिकों में से सिर्फ एक की पहचान हो सकी है।
इजराइली सेना की तरफ से इस ब्लास्ट को लेकर अभी तक किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। हालांकि हमास के मिलिट्री विंग अल कासम ब्रिगेड ने कहा है कि उसने तल अल-सुल्तान इलाके में मौजूद दुश्मन के व्हीकल पर घातक हमला किया है।
अल कासम ब्रिगेड ने कहा कि उसने एक मिलिट्री बुलडोजर को निशाना बनाया, जिसमें आग लग गई। जब रेस्क्यू ट्रूप वहां पहुंचे तो बख्तरबंद व्हीकल पर मिसाइल से हमला किया। ब्रिगेड ने कहा कि दुश्मन जहां भी हो, उसके खिलाफ हमारे हमले जारी रहेंगे। हमारे इलाकों पर कब्जा करने वाली आर्मी को सिवाए मौत के फंदे के और कुछ नहीं मिलेगा।
IDF प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि इस आशंका की भी जांच की जा रही है कि कॉम्बैट इंजीनियरिंग व्हीकल के बाहर की तरफ स्टोर किए गए विस्फोटकों में ब्लास्ट हुआ हो। आमतौर पर किसी कॉम्बैट इंजीनियरिंग व्हीकल के बाहर की तरफ स्टोर किए गए एक्सप्लोसिव में अगर ब्लास्ट होता भी है तो उससे अंदर बैठे सैनिक घायल नहीं होते हैं।
हगारी ने यह भी बताया कि जांच में यह सामने आया है कि विस्फोट के दौरान गन फायर नहीं हुआ और वाहन एक जगह रुका नहीं था। इस हादसे के बाद इजराइल के रक्षा मंत्रालय और IDF से एक्सपर्ट्स की एक टीम व्हीकल की जांच करेगी और इस ब्लास्ट के सही कारणों का पता लगाएगी।