छिटपुट हिंसक घटनाओं के बीच मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर 69.60 फीसद मतदान

मध्य प्रदेश में सत्ता के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और दिग्विजय सिंह का राजनीतिक भविष्य तय करने वाले 28 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ। सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान की गति मुरैना और भिंड जिले में छिटपुट हिंसक घटनाओं के बीच प्रारंभ में धीमी रही लेकिन समय के साथ मतदान बढ़ता गया। 69.60 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सबसे ज्यादा 80.49 फीसद मतदान आगर विधानसभा सीट और सबसे कम 35.23 फीसद मतदान ग्वालियर पूर्व सीट पर हुआ। मतगणना 10 नवंबर को होगी।

सुबह साढ़े पांच बजे सभी 9361 मतदान केंद्रों में चुनाव अभिकर्ताओं की मौजूदगी में मॉकपोल करने के बाद सात बजे से मतदान प्रकिया प्रारंभ की गई। सुबह नौ बजे तक 11.57 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। बदनावर में तेजी के साथ मतदान प्रारंभ हुआ, जबकि सबसे धीमी शुरआत अनूपपुर में रही।

ग्वालियर-चंबल संभाग की 16 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मुरैना और भिंड में कई जगह फायरिंग हुई। मुरैना के सुमावली विधानसभा क्षेत्र में दिन भर अलग-अलग मतदान केंद्रों पर फायरिंग की घटनाएं हुई। इनमें पांच लोग घायल हुए हैं, हालांकि पुलिस ने एक युवक के घायल होने की पुष्टि की है। भिंड की मेहगांव सीट पर कुछ मतदान केंद्रों पर उपद्रवियों और पुलिस में भिड़ंत हो गई। पुलिस के भारी पड़ने पर उपद्रवी गांव के बच्चों को आगे कर फरार हो गए।
वहीं, गोरमी के लिलौई गांव के मतदान केंद्र पर उपद्रवियों ने ईवीएम तोड़ दी। मुरैना में मंगलवार सुबह सबसे पहले सुमावली सीट के पचौरी का पुरा मतदान केंद्र के बाहर फायरिंग हुई। इसमें वकील पुत्र कम्मोद कुशवाह को गोली लग गई। यहां लगभग आधा घंटे तक मतदान रका रहा। यहां कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह ने भाजपा प्रत्याशी ऐदल सिंह कंषाना के समर्थकों पर मतदाताओं को धमकाने, मारपीट करने और फायरिंग का आरोप लगाया। टिकटोली का पुरा में गोली में बालिका को गोली लगने की घटना सामने आई।

जतावर पंचायत के पाठकपुरा पोलिंग बूथ, धर्मजीत का पुरा, पचौरीपुरा, पीपरीपुरा, घूघस में भी हवाई फायरिंग हुई। जौरी गांव में पूर्व सांसद बाबूलाल सोलंकी के पुश्तैनी घर पर भी फायरिंग हुई। यहीं नकाबपोश बाइक सवार सरेआम कट्टे लहराते दिखे। यहां उपद्रवियों ने एक बाइक भी जला दी। ग्राम पंचायत चचेड़ी मतदान केंद्र पर बवाल में तीन लोग घायल हुए हैं।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरण कुमार तोमर ने बताया कि सुमावली में एक जगह गोली चलने की सूचना मिली थी, जिस पर कलेक्टर से रिपोर्ट ली गई। गोली मतदान केंद्र से दूर चलने की बात सामने आई है। गोलीचालन की अन्य शिकायतें सही नहीं पाई गई।