5जी के लॉन्च से आपको होंगे यह फायदे, बदल रही है दुनिया

मोबाइल फोन के इतिहास में कभी भी नई तकनीक के बारे में इतना प्रचार नहीं किया गया, जितना 5G टेक्नोलॉजी का हो रहा है। मोबाइल फोन ऑपरेटर, हैंडसेट निर्माता और उपकरण विक्रेता इस ग्राउंड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सबसे पहले कुछ बड़ा हासिल करने का दावा करने के लिए बेकरार हैं। मगर, इसके साथ ही कई चीजें दांव पर लगी हैं।

मोबाइल उद्योग को भी 5G की सख्त जरूरत है। इसके जरिए वह नए राजस्व स्रोतों, बाजार में हिस्सेदारी या विकास को बढ़ावा देना चाहता है। बताते चलें कि 1980 के दशक के मध्य में मोबाइल फोन पहली बार सामने आए थे और उसके बाद से मोबाइल उद्योग ने नेटवर्क और प्रौद्योगिकी की कई नई पीढ़ियों को लॉन्च किए। 80 के दशक के शुरुआती एनालॉग ‘ब्रिक’ फोन को 1990 के दशक में 2जी जीएसएम, डिजिटल और अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग सेवा ने पीछे छोड़ दिया।

Leave a Comment