58 साल की बुजुर्ग बनी मां, जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, हैरान कर देगी ये कहानी

राजस्थान के बीकानेर में एक बुजुर्ग महिला मां बनी हैं. 58 साल की इस महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. इनमें से एक बेटा है और एक बेटी है. डिलीवरी के बाद दोनों बच्चे और मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं. इतने सालों के बाद परिवार में बच्चों के जन्म से पूरा घर खुशी से झूम उठा है और चारों तरफ उत्सव का माहौल है. 58 साल की शेरा बहादुरी को कोई बच्चा नहीं था. आखिर में उन्होंने आईवीएफ का सहारा लेने की ठानी. आईवीएफ की मदद से बच्चों को जन्म देने के लिए शेरा ने दो साल तक इलाज करवाया. आखिर में वह गर्भधारण में कामयाब रहीं और 9 महीने के बाद उन्होंने एक नहीं दो-दो बच्चों को जन्म दिया. इस उम्र में भी बच्चों की चाहत रखने और उसके लिए इतना संघर्ष करने की वजह से हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

आईवीएफ ने परिवार में लौटाईं खुशियां
यह पूरी प्रक्रिया बीकानेर के ही एक निजी अस्पताल में हुई. डॉ. शेफाली दधीच ने शेरा की पूरी मदद की और इस उम्र में भी मां बनने में उन्हें रास्ता दिखाया. डॉ. शेफाली बताती हैं कि शेरा उनके पास दो साल पहले आई थीं. इन दो सालों में उनका अच्छे से इलाज किया गया. एक साल तक को हार्मोन्स को सही करने का ट्रीटमेंट किया गया और तब जाकर आईवीएफ की प्रक्रिया शुरू की गई. डॉक्टर शेफाली कहती हैं कि आईवीएफ की मदद से 50 साल की उम्र में भी मां बनने में दिक्कत नहीं होती लेकिन शेरा की उम्र और उनकी इच्छा सुनकर हर कोई हैरान था. आईवीएफ उन पर कामयाब रहा और वह 58 साल की उम्र में भी मां बन पाईं. अब इस उम्र में शेरा को मां बनते देख हर कोई हैरान है.