5 लाख लोगों ने चीन में कोरोना पाबंदी हटते ही की आवाजाही, जानिए

चीन में 8 जनवरी को जीरो कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद से देश से आने-जाने वाले लोगों की संख्या 5 लाख पार कर चुकी है। जो कोविड पॉलिसी लागू होने के पहले वाले समय से 48% ज्यादा है। चीन के नेशनल इमिग्रेशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इसकी जानकारी दी है।
इधर, भारत में मंगलवार को जारी किए गए हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल 89 नए मामले सामने आए हैं। जो 2020 के बाद पिछले 2 सालों में सबसे कम हैं। इसके बाद देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2035 हो गई है। दिल्ली समेत 16 राज्यों में मंगलवार को कोरोना का एक भी नया मामला दर्ज नहीं किया गया।
16 जनवरी को भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन के दो साल पूरे किए हैं। इस पर मंगलवार को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के CEO मार्क सुजमान ने भारत की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के मामले में भारत ग्लोबल उदाहरण पेश किया है। जिस तरह से भारत ने 220 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई और इसके लिए पोर्टल बनाए इससे दूसरे देशों को सीखने की जरूरत है।

वहीं, भारत की हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि कोविड वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर छप रही मीडिया रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है। मंत्रालय ने ICMR के RTI के जवाब का खंडन किया है। इसमें कहा गया था कि कोरोना वैक्सीन के कई साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
जापान मंगलवार (17 जनवरी) को वहां 1 लाख 26 हजार 989 मामले दर्ज किए गए। राजधानी टोक्यो में कोरोना के मामलों की संख्या 4,433 से बढ़कर 11,120 हो गई है। मामले सामने आए। मौत का आंकड़ा 357 रहा। जापान और साउथ कोरिया के नागरिकों पर बैन के बाद अब चीन के कुछ लोगों को देश में आने की छूट दी लिए। उनके लिए वीजा के नियमों में ढील की है।