लखनऊ यूनिवर्सिटी के तिलक हॉस्टल में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की 3rd ईयर स्टूडेंट ने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया। घटना के दौरान अंशिका वीडियो कॉल पर किसी लड़के से लाइव बातचीत कर रही थी। इसके बाद ही उसने सुसाइड कर लिया।
सूचना पर हजरतगंज में घूमने गई छात्रा की रूम मेट पहुंचीं। इस बीच दरवाजा तोड़ा गया तो छात्रा का शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि छात्रा के सोशल मीडिया प्लेटफार्म के अकाउंट भी घटना से पहले ही डीएक्टिवेट कर दिए गए हैं।
प्रयागराज में अल्लापुर निवासी अशोक अग्रहरि निजी कंपनी में काम करते हैं। उनकी बेटी अंशिका गुप्ता लखनऊ यूनिवर्सिटी के बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स के 5वें सेमेस्टर की छात्रा थी। वह तिलक गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। उसके साथ बीबीए की भी 2 छात्राएं रूम मेट थी।
घटना के दौरान दोनों रूम मेट किसी काम से हजरतगंज गई थी। इस दौरान हॉस्टल के कमरे में अंशिका अकेली थी, तभी घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर हॉस्टल में छात्रा के लोकल गार्जियन व उसके पिता के सहकर्मी भी मौके पर पहुंचे।
कॉलेज प्रशासन के मुताबिक, अंशिका के सेमेस्टर एग्जाम मंगलवार को ही खत्म हुए थे। उसके पेपर अच्छे हुए थे और एग्जाम के बाद वो बाहर भी घूमने गई थी। अंशिका के रूममेट की मुताबिक ऐसी कोई बातचीत नही हुई, जिससे ये अंदाजा लगे कि वह आत्मघाती कदम उठाने जा रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, सुसाइड के पहले अंशिका ने सोशल मीडिया के सभी अकाउंट को डीएक्टिवेट या डिलीट कर दिया था। हालांकि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अंशिका के मोबाइल और लैपटॉप को जब्त करते हुए जांच शुरू कर दी हैं।
घटना के सूचना पर बड़ी संख्या में छात्र भी तिलक हॉस्टल के बाहर पहुंच गए। छात्रों ने घटना की हाई-लेवल जांच की जाए। चीफ प्रॉक्टर राकेश द्विवेदी समेत प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अन्य सदस्य भी घटनास्थल पर पहुंचे।
लखनऊ यूनिवर्सिटी डीन स्टूडेंट वेलफेयर संगीता साहू ने बताया, ”मैंने अंशिका के रुममेट, बैचमेट और अगल बगल के कमरे वाले स्टूडेंट्स से भी बात की। सभी स्टूडेंट्स घटना के बाद से बेहद दुखी और सदमे में हैं। उन्होंने दावा किया कि घटना के पीछे हॉस्टल से रिलेटेड कोई इशू नहीं है। पुलिस ने छात्रा के मोबाइल और लैपटॉप को कब्जे में लिया है। जांच के बाद ही असल वजह सामने आएगी।”
ADCP सेंट्रल मनीषा ने बताया कि छात्रा का शव फंदे पर लटकता मिला है। फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है। छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा रहा है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी गई हैं।