38 लोग शेयर करते थे 3 टॉयलेट, हीरो बनने पर मुझे मिला था प्राइवेट वॉशरूम: जैकी श्राॅफ

जैकी श्रॉफ ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने बीते हुए दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि वो एक ऐसी चाॅल में रहते थे जहां 7 खोली में रहने वाले 38 लोग सिर्फ 3 शेयरिंग टॉयलेट यूज करते थे। हालांकि, जब जैकी की फिल्में सुपरहिट हो गईं और वो मशहूर हीरो बन गए तो चाॅल के लोगों ने उन्हें एक प्राइवेट टाॅयलेट दे दिया था जिसे सिर्फ जैकी ही यूज करते थे।
मुकेश खन्ना को दिए एक इंटरव्यू में जैकी ने शुरुआती दिनों के बारे में बताते हुए कहा, ‘मेरे घर पर जब प्रोड्यूसर्स मिलने के लिए आते थे तो हमें जगह बनानी पड़ती थी। हम दो बॉक्स जोड़कर उनके बैठने की जगह बनाते थे और एक बाॅक्स को टेबल की तरह इस्तेमाल करते थे। जब आप वहां बैठते थे तो सामने मरीन ड्र्राइव दिखता था, पीछे मेरा घर और साइड में मेरा बाथरूम।’

सक्सेसफुल हीरो बनने के कई सालों बाद तक भी जैकी उसी चॉल में अपने परिवार के साथ रहते थे। तस्वीर में उनकी पत्नी आयशा, मां रीता और पिता काकूभाई हरिभाई श्रॉफ नजर आ रहे हैं।
जैकी ने आगे बताया, ‘हमारे यहां 7 खोली और 3 टॉयलेट थे। इन खोली में कुल 38 लोग रहते थे। सुबह-सुबह से हमें टॉयलेट यूज करने के लिए लाइन में खड़े रहना पड़ता था। मुझे शूटिंग पर जाने के लिए जल्दी रहती थी पर इंतजार करने के अलावा कोई चाॅइस नहीं थी।’
जैकी ने आगे शेयर किया, ‘बाद में जब मेरी फिल्में हिट हो गईं तो उन लोगों ने मुझे प्राइवेट टाॅयलेट दे दिया। मैंने उनसे बोला भी कि ऐसा करने पर बाकी सभी लोगों की मुसीबत और बढ़ जाएगी। पर सभी ने बोला कि आप हमारी चॉल के हीरो हो और मुझे एक प्राइवेट टॉयलेट दे दिया।’
जैकी ने इस मौके पर अपनी यंग एज से जुड़ी कई यादें भी साझा कीं। उन्होंने बताया कि कैसे जब वो चॉल में रहते थे तो मां को उनके बीमार होते ही पता चल जाता था। पर जब वो बड़े घर में शिफ्ट हो गए और उनके बीच दीवारें आ गईं तो जैकी को सुबह तक अगले कमरे में अपनी मां की मौत का एहसास नहीं हुआ।