अहमदाबाद ब्लास्ट में 38 को फांसी, 11 आखिरी सांस तक कैद में रहेंगे

अहमदाबाद धमाकों में 56 लोगों की जान लेने वाले 49 आतंकियों में से 38 को स्पेशल कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है। बाकी 11 पूरी जिंदगी जेल में रहेंगे। देश में पहली बार एक साथ 38 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई है। इससे पहले राजीव गांधी हत्याकांड में 26 लोगों को यह सजा मिली थी। सजा की खबर सुनकर ब्लास्ट के मास्टरमाइंड नागौरी ने कहा कि हम सिर्फ कुरान का फैसला मानते हैं। जमीयत उलेमा-ए-हिंद अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने अहमदाबाद बम धमाकों पर स्पेशल कोर्ट के आदेश पर नाराजगी जताते हुए इसके खिलाफ हाईकोर्ट जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कोर्ट का फैसला अविश्वसनीय है। हम सजा के खिलाफ हाई कोर्ट जाएंगे। देश के नामी वकील दोषियों को फांसी से बचाने के लिए मजबूती से कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।