45 केंद्रों में 32 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच NEET का एग्जाम

NEET यानी नेशनल एलेजबेल्टी कम एंट्रेंस टेस्ट का एग्जाम आज हैं। लखनऊ में 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें करीब 32 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।
NEET के माध्यम से एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमयू और बीयूएमएस पाठ्यक्रमों में दाखिले होंगे। प्रदेश में एमबीबीएस की 8 हजार 528 सीटें हैं। दोपहर 2 बजे से प्रवेश परीक्षा शुरू होगी।
अधिकारियों ने बताया कि 45 केंद्रों में लगभग 32 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में मोबाइल समेत किसी भी दूसरे प्रकार के गैजेट नहीं ला सकेंगे। परीक्षा केंद्रों के आस-पास सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्र के आस-पास फोटो स्टेट की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। NEET के लिए लखनऊ में तीन कोआर्डिनेटर तैनात किए गए हैं। इसमें अवनी कमल, पूनम गौतम और एम त्रिपाठी शामिल हैं।
NEET के प्रवेश पत्र में रिपोर्टिंग का समय सुबह 11 बजे दर्ज है। गेट बंद होने का समय 1.30 बजे है। वहीं परीक्षा 2 से 5.20 बजे होगी।