लखनऊ में चौक सर्राफा बजाार के एक व्यापारी से एक ठग ने वाट्सएप पर सौदा तय करके बहराइच 31 किलो चांदी डिलीवर करने को बुलाया। जहां पैसा मांगने पर मारपटी की। वहीं तगादा करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर नाका थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नाका निवासी व्यापारी अजीत अग्रवाल के मुताबिक उनकी चौक के महानरायण बाग में चांदी रिफाइनिंग और बुलियन व्यवसाय का काम है।
बहराइच निवासी विशाल सोनी की आशा बुलियन ज्वेलर्स के नाम से फर्म है। जिसके साथ वह पिछले कई सालों से व्यापार कर रहे हैं। उनका आरोप है कि 2 सितंबर को विशाल ने 32 किलो चांदी खरीदने की बात कही।
जिस पर 31. 187 किलो होने की बात कह उसकी फोटो फोटो वाट्सएप पर भेज दी। विशाल की तरफ से सौदा तय होने की बात कही।
जिसके बाद उसने नाका रानीगंज स्थित अपने ससुराल में बुलाया। जहां चांदी भी ले ली और पैसे नहीं दिए। विरोध पर मारपीट की। जिसमें घायल हो गया। घटना के वक्त कर्मचारी शिवानंदन और ड्राइवर सुनील भी था।
नाका पुलिस के मुताबिक व्यापारी की शिकायत पर विशाल सोनी और उसके ससुराल पक्ष पर धोखाधड़ी, मारपीट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।