इमरजेंसी की स्थिति में दुबई में सुरक्षित उतरा भारतीय विमान, मैरीकॉम समेत 31 सदस्य थे सवार

नामी मुक्केबाज मैरी कॉम और भारतीय बॉक्सिंग दल के 30 अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली से दुबई गए स्पाइसजेट के एक विमान को करीब 45 मिनट तक हवा में चक्कर लगाना पड़ा। ईंधन के लिए आपात स्थिति घोषित करने के बाद यह विमान शनिवार सुबह दुबई हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया। सूत्रों ने इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) समूचे मामले की जांच कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के कारण स्पाइसजेट ने इन मुक्केबाजों को दुबई ले जाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार से विशेष अनुमति ली थी। ये मुक्केबाज 24 मई से एक जून के बीच आयोजित होने वाली एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021 में हिस्सा लेने गए हैं।

उन्होंने बताया कि दुबई हवाई अड्डे पर वायु यातायात नियंत्रण में कुछ भ्रम के कारण विमान को यूएई के हवाई क्षेत्र में करीब 45 मिनट तक चक्कर काटना पड़ा कि विमान को उतरने की अनुमति दी जा सकती है या नहीं। इसके बाद ईंधन के लिए आपात स्थिति की घोषणा की गयी। उड़ान एस जी 142 में 31 मुक्केबाज और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।

विमान ने देर रात दो बजकर 20 मिनट पर दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरी और यह छह बजकर 20 मिनट पर दुबई हवाई अड्डा पहुंचा। यूएई ने 25 अप्रैल से यूएईए के नागरिकों को छोड़कर भारत से आने वाले सभी यात्रियों पर रोक लगा दी है।

मामले में स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ”भारतीय मुक्केबाजों का एक दल स्पाइसजेट के विमान से आज दिल्ली से दुबई गया। विमान सुरक्षित दुबई पहुंच गया है। विमान और यात्रियों के सभी दस्तावेज तैयार किए गए थे।” बयान में कहा गया, ”एयर बबल समझौते के तहत यह नियमित उड़ान थी और इसी विमान से यात्री दुबई से भारत आएंगे।”